गुजरात: शनिवार की सुबह यानि आज सूरत (Surat) के लिए एक बार फिर दिल दहला देने वाला साबित हो रहा है. जी हां सूरत के पांडेसारा (Pandesara) स्थित एक कपड़ें की फैक्ट्री में भयंकर आग लगने की वजह से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है. सुचना मिलने के पश्चात मौके पर 18 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
बता दें कि फिलहाल अभी तक इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है और आग लगने के कारण का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें- तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भयंकर आग लग गई थी. इस भीषण आग की चपेट में आने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई थी.
Gujarat: Fire breaks out in a cloth factory in Pandesara, Surat. 18 fire tenders at the spot. No injuries reported, more details awaited. pic.twitter.com/ErrgvxmLjX
— ANI (@ANI) August 31, 2019
जिस दौरान यह घटना घटी उस समय बिल्डिंग में 40 स्टूडेंट मौजूद थे. इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए 18 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. साथ ही राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी दमकलकर्मियों का सहयोग किया था. इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर गहरा दुख जताया था.