
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने गुरुवार को अपने प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेज़ यूनिट से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस यूनिट में एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर (Android Software), पिक्सेल फोन (Pixel Phone) और क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) पर काम करने वाली टीमें शामिल थीं. रिपोर्ट के अनुसार, यह छंटनी उसी यूनिट में जनवरी में दिए गए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement) ऑफर के बाद की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने बीते साल अपनी प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेज़ टीमों का विलय किया था, जिसका मकसद था कंपनी को और अधिक चुस्त (Agile) और प्रभावी (Efficient) बनाना. इसी रणनीति के तहत कंपनी ने जनवरी 2025 में कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया था. लेकिन इसके बाद भी, कंपनी ने ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए कुछ कर्मचारियों की छंटनी (layoffs) करने का फैसला लिया है. यह कदम गूगल की ओर से प्रदर्शन, लागत और संसाधन प्रबंधन को लेकर चल रहे बड़े बदलावों का हिस्सा माना जा रहा है.
यह भी पढ़े-Trump Tariffs: भारत पर ट्रंप के नए टैरिफ शुल्कों का कैसे पड़ेगा असर? इकॉनमी को लगेगा जोर का झटका?
पहले भी हुई थी छंटनी
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले फरवरी में भी गूगल ने अपने क्लाउड डिविजन (Cloud Division) में कर्मचारियों की छंटनी की थी. हालांकि उस समय कंपनी ने कहा था, कि छंटनी केवल कुछ टीमों को ही प्रभावित करेगी. इससे पहले जनवरी 2023 में गूगल ने 12,000 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की थी. यह आंकड़ा कंपनी की उस समय की कुल वर्कफोर्स का लगभग 6 प्रतिशत था.
Microsoft भी कर सकता है छंटनी
गूगल की इस छंटनी के बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही हैं, कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) भी मई में एक और छंटनी की योजना बना रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार छंटनी का फोकस मिड-लेवल मैनेजर्स (Mid-Level Managers) पर रहेगा ताकि प्रोजेक्ट्स में कोडर्स (Coders) और नॉन-कोडर्स (Non Coders) के अनुपात को सुधारा जा सके. हालांकि कितने कर्मचारियों को निकाला जाएगा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संख्या बड़ी हो सकती है.
अमेरिकी सरकारी बाजार में प्रतिस्पर्धा
इन छंटनियों के बीच गूगल ने एक और बड़ा रणनीतिक कदम उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब अपने बिजनेस ऐप्स पैकेज (जैसे Gmail, Google Docs, Meet आदि) को अमेरिकी संघीय एजेंसियों (US Federal Agencies) को भारी छूट के साथ ऑफर कर रही है.
यह कदम इस बात की ओर इशारा करता है, कि गूगल अब माइक्रोसॉफ्ट के उस सरकारी सॉफ्टवेयर बाजार पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है, जिस पर वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट का दबदबा रहा है.
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ही इस समय लागत कम करने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में यह ट्रेंड एक बार फिर चिंता का विषय बन रहा है, खासकर उन प्रोफेशनल्स के लिए जो इन बड़ी कंपनियों में भविष्य देख रहे थे.