Badlapur Shocker: बदलापुर में भयावह हादसा! होली खेलने के बाद रंग छुडवाने नदी में उतरे 4 नाबालिगों की डूबने से मौत, परिवार में फैला मातम

ठाणे, महाराष्ट्र: होली के दिन ठाणे जिले के बदलापुर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें होली खेलने के बाद नदी में रंग छुडवाने गए 4 नाबालिगों की मौत हो गई. लड़कों की उल्हास नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिसर में सनसनी मच गई. बताया जा रहा है की चारों चामटोली परिसर के रहनेवाले थे.

पानी का अंदाज नहीं आने की वजह से इनकी नदी में डूबकर मौत हो गई. इन लड़कों की मौत के बाद इनके परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद इनके परिवार में मातम छा गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Shocking: माहिम बीच पर होली खेल रहे 5 युवक समुद्र में डूबे, एक की मौत 1 लापता (View Tweet)

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है की ये चारों चामटोली के पोद्दार गृह संकुल में रहते थे. चारों ने जमकर होली खेली. होली खेलने के बाद ये रंग निकालने के लिए उल्हास नदी में  उतरे. लेकिन इन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं आने के कारण चारों नाबालिग पानी में डूब गए. मृतकों के नाम आर्यन मेदर, आर्यन सिंग, ओमसिंग तोमर सिद्धार्थ सिंग है. इस घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने और स्थानीय लोगों ने मिलकर इनके शव को बाहर निकाला.

पहले भी इस परिसर में डूबकर हुई है लोगों की मौत

इससे पहले भी इस परिसर में और आसपास के परिसर में लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. ठाणे जिले के आसपास भी झरने के पास कुछ छात्रों की डूबने से मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद परिसर में भी सनसनी मच गई है.