UP: पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी को 17 साल बाद मिली जमानत
मुख्तार अंसारी (Photo Credits-PTI)

मऊ (यूपी): जेल में बंद माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को करीब 17 साल जेल में बिताने के बाद जमानत मिल गई है. यहां की एमपी-एमएलए अदालत (MP-MLA Court) ने मुख्तार को जमानत दे दी और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया. अदालत ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है. UP Elections 2022: मुख्तार अंसारी की जगह उनका बेटा अब्बास लड़ेगा चुनाव, मऊ सदर सीट से भरा पर्चा

मुख्तार अंसारी को 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में उनकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह तब से सलाखों के पीछे थे.

पिता की रिहाई में देरी होते देखकर उनके बेटे अब्बास अंसारी मौजूदा विधानसभा चुनाव में अपनी मऊ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पांच बार के विधायक हैं और 1996 से मऊ सदर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.