Navi Mumbai Shocker: इंसानियत शर्मसार! शव लपेटने के लिए मांगे 2000 रुपए, कर्मचारी का पैसे लेने का Video आया सामने
Credit-(X,@News18lokmat)

नवी मुंबई, महाराष्ट्र: देश में कई बार सरकारी हॉस्पिटलों से ऐसी घटनाएं सामने आती है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देती है. अब ऐसा ही एक वीडियो नवी मुंबई के वाशी महानगर पालिका हॉस्पिटल से सामने आया है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां पर एक कर्मचारी ने शव को अच्छे से लपेटने के नाम पर मृतक के परिजनों से 2 हजार रूपए की मांग की. इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और इसको वायरल कर दिया. घटना में एक 23 साल की युवती की आत्महत्या के बाद उसके परिजन शव लेने हॉस्पिटल पहुंचे थे. उसी दौरान मॉर्च्युरी में मौजूद कर्मचारी ने कहा कि वह 'कपड़ा अच्छे से लपेट देगा, बस 2000 रुपये देने होंगे. शुरुआत में उसने 1000 रुपये मांगे, लेकिन परिजनों की स्थिति देखकर समझ गया कि और भी पैसे मिल सकते हैं, तो उसने रकम बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: महोबा के जिला हॉस्पिटल में चल रही है मरीजों से उगाही, 250 रूपए लेते हुए स्वास्थ कर्मी का वीडियो आया सामने

मॉर्च्युरी में शव लपेटने के लिए कर्मचारी ने मांगे पैसे 

आत्महत्या के बाद परिजन पहुंचे नवी मुंबई

जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवती नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में एक पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी और एक बड़ी आईटी कंपनी में काम कर रही थी. रविवार तड़के उसने आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थी.आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद परिजन कानपुर से नवी मुंबई पहुंचे और अपनी बेटी का शव लेने वाशी हॉस्पिटल आए.

लाचारी में परिजनों ने दिए पैसे

परिजनों के मुताबिक़ हॉस्पिटल के कर्मचारी ने मृत देह को कपड़े से लपेटने के लिए जबरन पैसे वसूले.उन्होंने दुख और बेबसी के बीच पैसे दिए, लेकिन इस पूरी बातचीत का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में कर्मचारी का व्यवहार और पैसे मांगने का तरीका साफ दिख रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद महानगर पालिका और हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है.