RRB NTPC 2020 Exam Date & Admit Card Update: आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits IANS)

RRB NTPC 2020 Exam Date & Admit Card Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment) यानी आरआरबी (RRB) ने मिनिस्ट्रियल (Ministerial) और आइसोलेटेड (Isolated) पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. इन पदों के लिए एग्जाम 15 दिसंबर से शुरु होने वाले हैं. मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की परीक्षा के बाद आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम (RRB NTPC 2020 Exam) का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड समेत परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें और किसी अन्य अनधिकृत स्रोत से मिलने वाली जानकारी पर विश्वास न करें.

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा. मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार ही नौकरी पाने के योग्य माने जाएंगे. इसके अलावा नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा. एग्जाम से करीब 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा, क्योंकि सेंटर पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें: RRB Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा, यहां पढ़ें सभी अपडेट

RRB NTPC परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

RRB NTPC एग्जाम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. इन दोनों ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काट लिए जाएंगे. वहीं CBT 1 की परीक्षा 100 अंकों की होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 100 सवालों को हल करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में 30 सवाल मैथ के, 40 सवाल जनरल अवेयरनेस और 30 सवाल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के पूछे जाएंगे.

किसी भी हॉल टिकट को डाट के जरिए उम्मीदवार के घर के पते पर नहीं भेजा जाएगा. ऐसें में उम्मीदवारों को यह सुझाव दिया जाता है कि रीजनल आधिकारिक वेबसाइट के अलावा दूसरे किसी भी स्रोत से एडमिट कार्ड डाउनलोड न करें. अगर किसी कारणवश उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर चेक करें, क्योंकि एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है. यह भी पढ़ें: RRB NTPC Exam 2020: गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की CBT-1 का एडमिट कार्ड जल्द किया जाएगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एग्जाम सेंटर पर जाते समय अपने एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लगाएं. इसके साथ ही अपना ओरिजनल फोटो आईडी कार्ड और फोटो कॉपी अपने साथ कैरी करें. बता दें कि एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग, रिपोर्टिंग टाइम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के बारे में एडमिट कार्ड के जरिए ही जान पाएंगे.