दिल्ली, 12 दिसंबर: रेलवे नई नियुक्तियों के लिए परीक्षा संचालित करने जा रही है. यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम (Exam) 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. परीक्षा को लेकर रेलवे के महानिदेशक मानव संसाधन डॉ. खाती ने कहा कि देश की सबसे बड़ी नियोक्ता के लिए परीक्षाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह परीक्षा यह सीबीटी आधारित होगी यानी कि 'कंम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट' (Computer Based Test). तीन चरणों में होने वाली यह परीक्षा में 15 दिसंबर से शुरू होगी और 18 दिसंबर को खत्म होगी. कोरोना (Coronavirus) महामारी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सभी को कोविड-19 (COVID19) नियमों का पालन करना होगा. परीक्षार्थियों के लिए कोरोना रिपोर्ट लाना जरुरी नहीं हैं, लेकिन उन्हें डिक्लेरेशन देना अनिवार्य है. परीक्षा में बैठने से पहले उन सबका थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा. कंप्यूटर द्वारा परीक्षा हो रही है, तो इसे देखते हुए प्रशासन ने सीसीटीवी (CCTV) सर्विलांस से मॉनीटरिंग करने का फैसला किया है. कमांड सेंटर की निगरानी मॉनीटरिंग के जरिए की जाएगी. परीक्षा के लिए उत्तर-प्रदेश से सबसे ज्यादा आवेदन पत्र आए हैं, तो वहीं अंडमान-निकोबार में सबसे कम छात्र परीक्षा देंगे. सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला किया है, यानि की छात्र परीक्षा के लिए ट्रेन से सफ़र कर सकते हैं.
प्रशासन ने महिला और दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए होम-स्टेट में ही परीक्षा का आयोजन किया है. अन्य छात्रों के लिए नजदीकी राज्यों में परीक्षा केंद्र का इंतजाम किया गया है. परीक्षा केंद्र में बायोमीट्रिक अटेंडेंस और फोटो-कैप्चर के बाद अंदर जानें की अनुमति दी जाएगी. वहीं फर्स्ट टाइमर परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल-लिंक और परीक्षा के बाद आंसर-की की सुविधा उपलब्ध होगी.
तीन चरणों में होंगी परीक्षाएं:-
1. आईसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटेगरी की परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक संपन्न होगी. इसमें स्टेनो, टीचर, ट्रांस्लेटर्स और अन्य पदों के लिए कुल 1663 रिक्तियों के लिए परीक्षा होनी है. इनके लिए कुल 1 लाख 3 हजार आवेदन आए हैं.
2. इसके बाद एनटीपीसी कैटेगरी यानी 'नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी' की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी और 20 मार्च को संपन्न होगी. इसमें स्टेशन मास्टर, गार्ड, क्लर्क और अन्य पदों के लिए कुल 35 हजार 208 रिक्त पदों के लिए परीक्षा होगी. इनके लिए 1 करोड़ 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
3. तीसरे और अंतिम चरण में कुल 1 लाख 3 हजार 769 लेवल-1 की रिक्त पदों पर परीक्षा होगी. यह परीक्षा ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंटमैन और अन्य पद के लिए की जाएगी. इसके लिए कुल 15 लाख आवेदन आए हैं. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन साल 2021 में किए जाएगा. जिसकी जानकारी रलवे भर्ती बोर्ड देगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
90-120 मिनट की परीक्षा होगी, 90 मिनट सामान्य अभ्यर्थियों के लिए और 120 मिनट दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है.
1. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 में शुरू होगी.
2. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से परीक्षा शुरू होगी.
वहीं आरआरबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र गुप्ता का कहना है कि, 'जिन राज्यों में कृषि-बिलों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, उनके गृह सचिवों को अभ्यर्थियों की सुरक्षा और ट्रेनों के परिचालन को लेकर पत्राचार किया जाएगा.' गौरतलब है कि अभी तक ऐसे राज्यों से कोई सूचना नहीं आई है, लेकिन रेलवे हालात पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि 2018 में जिन 64 हजार पदों पर जिन लोगों को ऑफर लेटर भेजा जा चुका है, उन्हें जल्द ही ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दी जाएगी. महेंद्र गुप्ता ने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण नियुक्ति होने में देर हो गई है.