NEET UG, JEE Main Exam: नीट यूजी 2020 और जेईई मेन परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, देखें डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. नीट यूजी (NEEt UG) और जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है. बताना चाहते हैं कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते परीक्षा की तारीख को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते परीक्षाओं पर इसका असर पड़ा है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने वेबिनार के माध्यम से इन परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया है. जिसके अनुसार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा और जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त महीने में होगी.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि 5 मई 2020 को दोनों ही परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा. प्रति वर्ष मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए लाखों छात्र नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाएं देते हैं. यह भी पढ़े-NEET 2020 Postponed: कोरोना वायरस के चलते टली नीट 2020 की परीक्षा, पढ़ें डीटेल्स

ज्ञात हो कि कोरोना संकट के चलते पहले ही कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं. साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टालने का निर्णय लिया गया है. वहीं कोरोना महामारी के चलते इस साल नीट यूजी 2020 और जेईई मेन परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को पहले से भरे गए एग्जाम सिटी के ऑप्शन को चेंज करने का मौका दिया जा रहा है.