CBSE 12th Board Exams 2021: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं सहित JEE Main और NEET की प्रवेश परीक्षाओं पर आज होगा अहम फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Class 12th Board Exams 2021) लंबे समय से स्थगित हैं. लाखों स्टूडेंट्स के मन में परीक्षा को लेकर संशय है कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित होगी या नहीं. इस बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन (JEE Mains) और नीट (NEET) की परीक्षाओं पर भी फैसला हो सकता है. यह बैठक 23 मई को सुबह 11 बजे, वर्चुअल होगी. CBSE 10वीं के रिजल्ट अपलोड के लिए नया शेड्यूल जारी, जुलाई में जारी होगा रिजल्ट.

बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षा पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाए या नहीं, इसका निर्णय लेने के लिए यह अहम बैठक हो रही है.

11 बजे होगी मीटिंग

इस मीटिंग की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे. मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal), केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर मौजूद रहेंगे. निशंक ने ट्वीट किया कि 23 मई 2021 को सुबह 11 बजे यह मीटिंग डिजिटल माध्यम से होगी जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री और सचिव भी भाग लेंगे.

बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की जा रही है. छात्रों और अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है. परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने कहा था कि छात्रों को सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से कम से कम 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा.