
IPL 2025: सीएम मोहन चरण माझी ने खिताब जीतने पर आरसीबी को दी शुभकामनाएं नई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीतने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को शुभकामनाएं दी. सीएम माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आईपीएल 2025 में शानदार जीत और प्रेरणादायक यात्रा के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार्दिक बधाई. आपकी दृढ़ता, एकता और कभी हार न मानने की भावना ने एक ऐसी वापसी की कहानी को परिभाषित किया है जो प्रशंसकों को वर्षों तक प्रेरित करेगी. आरसीबी को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं. आशा है कि यह गति और लड़ने की भावना आपको और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगी. Krunal Pandya New Milestone: क्रुणाल पांड्या ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऐसा खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
ओडिशा इस अविस्मरणीय उपलब्धि का जश्न मनाने में आपके प्रशंसकों में शामिल है." आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस साल के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. आरसीबी की पारी में कोई अर्धशतक नहीं बना लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने योगदान दिया और टीम को 190 तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये. आरसीबी ने पांच ओवर में 46/1, दस ओवर में 87/2 और 15 ओवर में 132/4 रन बनाए. आरसीबी ने आखिरी पांच ओवरों में 58 रन जोड़े लेकिन पांच विकेट भी गंवाए. अंत में ये स्कोर मैच में निर्णायक साबित हुए. फिल साल्ट ने नौ गेंदों में 16, मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों में 24, रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 16 गेंदों में 25, जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 और रोमारियो शेफर्ड ने नौ गेंदों में 17 रन बनाये. यह भी पढ़े: IPL 2025: ‘मुझे आपने 18 साल इंतजार करवाया’… आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली
आरसीबी की पारी में 11 चौके और नौ छक्के लगे. पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और छह ओवर के पावरप्ले में एक विकेट खोकर 52 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए. दस ओवर में उसका स्कोर 81 रन पर तीन विकेट हो गया. विकेट गिरते रहे और पंजाब की उम्मीद धूमिल होती चली गयी. शशांक सिंह ने आखिर में दिलेरी दिखाते हुए 30 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 61 रन ठोके लेकिन लक्ष्य थोड़ा दूर रह गया.