
Netherlands National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2027 75th Match Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 75वां मैच आज यानी 04 जून को नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में अब तक 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान नीदरलैंड की टीम को 12 मुकाबलों में जीत और छह में हार हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड की टीम 26 पॉइंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर नेपाल ने अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें तीन में जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल की टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Virat Kohli Created History: आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
इस टूर्नामेंट में नेपाल की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. नेपाल ने अपने 13 मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है, जिससे दुर्भाग्य से नेपाल तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ, नीदरलैंड की टीम का मिला शानदार प्रदर्शन रहा हैं. दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी.
नीदरलैंड बनाम नेपाल हेड टू हेड रिकॉर्ड (NED vs NEP Head To Head Record)
नीदरलैंड बनाम नेपाल के बीच अब तक पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया हैं. इस दौरान बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया था. अब दोनों टीमों के बीच आज यानी 02 जून को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं.
नीदरलैंड बनाम नेपाल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 75वां मैच कब खेला जाएगा?
नीदरलैंड बनाम नेपाल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 75वां मैच आज यानी 04 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे डंडी के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
नीदरलैंड बनाम नेपाल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 75वां मैच कहां देखें?
नीदरलैंड बनाम नेपाल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 75वां मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
नीदरलैंड: मैक्स ओ'डोव्ड, नूह क्रोज़, तेजा निदामानुरु, माइकल लेविट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), ज़ैक लायन-कैशेट, बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन.
नेपाल: अनिल साह, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (कप्तान), गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, रिजन ढकाल.
नोट: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.