BSEB 12th Inter Result 2025: कुछ ही दर में जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट! संभालकर रखें अपना रोल नंबर, @results.biharboardonline.com पर ऐसे करें चेक
Photo- interbiharboard.com

BSEB Bihar Board Class 12th Inter Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 25 मार्च को दोपहर 1:30 बजे इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट जारी करेगा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इस दौरान बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य अहम जानकारियां साझा करेंगे. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com, interbiharboard.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल 12,92,313 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं.

ये भी पढें: BSEB Bihar Board Class 12th Inter Result 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, @results.biharboardonline.com पर देखें नतीजे; ऐसे करें चेक

रिजल्ट देखने के लिए स्टेप्स

  • @results.biharboardonline.com पर जाएं.
  • “BSEB 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • मार्कशीट डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.

टॉपर्स का होगा कड़ा वेरिफिकेशन

बिहार बोर्ड हर साल टॉपर्स की सत्यापन प्रक्रिया करता है. इसके तहत, 30-40 विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और अंग्रेजी की बेसिक जानकारी भी जांची जाती है. इसके अलावा, टॉपर्स के हस्तलिखित उत्तरों का मिलान किया जाता है.

पिछले साल का रिजल्ट ट्रेंड

2024 में कुल 87.21% छात्र पास हुए थे. स्ट्रीम वाइज रिजल्ट कुछ इस प्रकार था:

  • साइंस: 87.80%
  • आर्ट्स: 86.15%
  • कॉमर्स: 94.88%
  • वोकेशनल: 85.38%

डिवीजन क्राइटेरिया

  • पहला डिवीजन: 300 मार्क्स और उससे अधिक
  • दूसरा डिवीजन: 225 से 299 मार्क्स
  • तीसरा डिवीजन: 150 से 224 मार्क्स

कंपार्टमेंटल परीक्षा का मौका

जो छात्र किसी एक या अधिक विषयों में फेल हो जाएंगे, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के जरिए दोबारा परीक्षा देकर पास होने का मौका पा सकते हैं. छात्र किसी भी संदेह या समस्या के लिए बिहार बोर्ड की हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने स्कूल से भी आवश्यक जानकारी ले सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने छात्रों को चेतावनी दी है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइटों से ही रिजल्ट चेक करें और किसी फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आएं.