Dry Days in January 2023 List: जनवरी 2023 माह के कुछ दिन पब और बार में शराब नहीं परोसी जायेंगी, ना ही शराब की दुकानें खुलेंगी. ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है कि इस माह किस-किस दिन शराबबंदी रहेगी, ताकि अगर आप कुछ पार्टी-पर्यटन की योजना बना रहे हैं तो आपकी खुशियों में खलल न पड़े. जानें जनवरी माह का कैलेंडर जिसमें ड्राय डेज की विस्तृत जानकारी.
नये साल का जश्न-ए-जोश अभी थमा भी नहीं है कि, ड्राय डे की घोषणा ने कुछ लोगों के रोमांच और मस्ती पर मानों पानी फेर दिया है. जनवरी माह में अधिकांश लोग पर्यटन और पार्टी आदि सेलिब्रेट करते हैं. इस सेलिब्रेशन में पोंगल, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस एवं सप्ताहांत के दिन राहत प्रदान करते हैं, वहीं ड्राय डे की घोषणा इस मस्ती और मजेदार दिनों को बुरी तरह बाधित कर देती है, लेकिन ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनवरी के पूरे माह शराबबंदी नहीं रहेगी. आपकी सुविधा के लिए हम यहां जनवरी माह का कैलेंडर प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप जान सकें कि जनवरी 2023 की किन तिथियों में आप दुकानों, पबों या बार में शराब की चुस्कियाँ नहीं ले सकेंगे. यह भी पढ़े: Dry Days in April 2022: अप्रैल में इन दिनों बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां देखें ड्राई डे की पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि नए साल के जश्न के अवसर पर देश में शराब की बिक्री बढ़ जाती है. लेकिन हमारे देश में कुछ दिन ऐसे भी होते हैं, जिस दिन शराब की बिक्री आवश्यक रूप से प्रतिबंधित होती है. इस दिन को ड्राई-डे कहा जाता है. आइये देखते हैं कि इस माह में कितने ड्राई-डे रहेंगे. यानी किस-किस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी. इससे आपको अपनी पार्टी के लिए उपयुक्त तारीखें तय करने में मदद मिल जायेगी. फिर आप चाहे अपने दोस्तों के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हों, उनके साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हों, आपकी पार्टी पर शराबबंदी का असर नहीं पड़ेगा. आइये जानें इस जनवरी 2023 माह में ड्राय डेज किस-किस दिन घोषित की गई है.
तारीख दिन त्योहार/घटना राज्य विशेष
14 जनवरी 2023 शनिवार मकर संक्रांति, पोंगल संपूर्ण भारत
26 जनवरी 2023 गुरुवार गणतंत्र दिवस संपूर्ण भारत
30 जनवरी 2023 सोमवार महात्मा गांधी पुण्यतिथि महाराष्ट्र.
इस तरह आप देख सकते हैं कि जनवरी में कुल तीन ड्राई-डे होते हैं, जिनमें एक दिन केवल महाराष्ट्र में लागू होता है. पहला 14 जनवरी (शनिवार) को देश के भर में मकर संक्रांति एवं पोंगल जैसे पर्वों को चिह्नित करता है. उत्तर भारत में मकर संक्रांति एक आध्यात्मिक पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन को दक्षिण भारत में भोगी एवं पोंगल के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन पूरी तरह शराबबंदी लागू रहता है.
26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश रहता है. चूंकि इस बार गणतंत्र दिवस गुरुवार को पड़ रहा है, बहुत से लोग शुक्रवार को छुट्टी लेकर एक लंबा सप्ताहांत की योजना बना सकते हैं, ऐसे में अगर आप ड्राय-डे के नियमों को जानते हैं तो इस लंबी छुट्टी को मजेदार बना सकते हैं. जनवरी के अंत यानी 30 जनवरी (सोमवार) को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन केवल महाराष्ट्र में ड्राय-डे घोषित किया गया है. हमें विश्वास है कि यह जानकारी आपको अपनी योजनाओं को मजेदार बनाने में अवश्य मदद करेगी, और आप नये साल के जश्न को अपने मित्रों एवं परिजनों के साथ खुशगवार बना सकेंगे.