Are Delhi Schools Closed Today: क्या आज दिल्ली के स्कूल बंद रहेंगे? GRAP-IV प्रतिबंध लागू होने से छात्रों में कन्फ्यूजन
Credit -Wikimedia commons

Are Delhi Schools Closed Today: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात फिर से GRAP-IV प्रतिबंध लागू कर दिए गए. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सख्त कदम उठाए हैं. GRAP-IV के लागू होने से जहां निर्माण कार्यों और गाड़ियों पर पाबंदी है, वहीं स्कूलों के संचालन पर भी असर पड़ा है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने तुरंत प्रभाव से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मोड में पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया है.

ये नियम सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों के अलावा NDMC, MCD और दिल्ली कैंट बोर्ड के तहत आने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगा.

ये भी पढें: Gautam Buddh Nagar School Timings Changed: ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल का समय बदला, आज से सुबह 9 बजे से चलेंगे पाठशाला

हाइब्रिड मोड में पढ़ाई जारी रखने के निर्देश

स्कूलों की स्थिति पर क्या असर होगा?

GRAP-IV के चलते स्कूलों में अनिश्चितता बढ़ गई है. हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया है, लेकिन स्कूल प्रशासन ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकता है. पिछले महीने GRAP-IV के दौरान दिल्ली के स्कूल कुछ दिनों के लिए बंद किए गए थे और कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई थी.

क्या है GRAP-IV और इसके नियम?

GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर के हिसाब से चार स्टेज के उपाय किए जाते हैं. GRAP-IV का मतलब ‘सीवियर प्लस’ स्थिति है, जिसमें AQI 450 के पार चला जाता है.