Gautam Buddh Nagar School Timings Changed: ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल का समय बदला, आज से सुबह 9 बजे से चलेंगे पाठशाला
Credit-(Pixabay)

Gautam Buddh Nagar School Timings Changed: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूलों का समय बदला गया है. अब, आज से जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. इस बदलाव से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी और वे सुरक्षित रूप से स्कूल आ-जा सकेंगे. यह बदलाव आगामी आदेश तक जारी रहेगा, और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे समय का पालन करें. यह आदेश गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने दिए हैं.

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और आईपी बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों पर लागू होगा. यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए है. यह भी पढ़े: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा फिर बिगड़ी, ग्रैप-4 प्रतिबंध लागू

दरअसल, नोएडा में तीन से चार दिनों में तापमान में कमी आई है. सोमवार का अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरा रहेगा। साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इस दौरान हवा में ठंड का अहसास होगा.

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 लागू: 

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है. सोमवार को नोएडा का अधिकतम एक्यूआई 330 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया