अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ हम नए फाइनेंशियल ईयर (FY23) में प्रवेश कर चुके हैं. इस नए वित्तीय वर्ष के साथ ही कई नियमों में भी बदलाव हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि आपको नियमों की जानकारी के साथ-साथ आप इस महीने पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और ड्राई डे के बारे में भी पता हो. ड्राई डे का मतलब होता है कि जिस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहती है. इस दिन सरकार पब, बार और शराब की दुकानों में शराब की बिक्री पर रोक लगाती है. भारत में, ड्राई डे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं और कुछ विशेष घटनाओं और त्योहारों पर निर्भर करते हैं. Bank Holidays in April: यहां देखें अप्रैल में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट.
भारत के अधिकांश राज्यों में प्रमुख त्योहारों या राष्ट्रीय अवकाश के दिन ड्राई डे (Dry Day) होता है. राज्य सरकारें लोगों की धार्मिक या देशभक्ति की भावनाओं का सम्मान करने के लिए विशेष दिन को ड्राई डे घोषित करती हैं. आबकारी विभाग हर साल ड्राइ-डे की सूची जारी करता है.
ऐसे में इस महीने भी ऐसे 3 दिन हैं जब शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उक्त दिनों में शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी. यहां अप्रैल 2022 में पड़ने वाले दिनों की पूरी सूची दी गई है, ताकि आप अपनी पार्टियों की योजना पहले से बना सकें.
- 10 अप्रैल 2022 (रविवार)- राम नवमी
- 14 अप्रैल 2022 (गुरुवार)- आंबेडकर जयंती और महावीर जयंती
- 15 अप्रैल 2022 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
नोट: शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. कच्ची शराब का सेवन ना करें. शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं यह जुर्म के साथ-साथ जानलेवा भी है.