Bank Holidays in April 2022: कुछ दिनों में अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. एक अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष 2022-2023 भी शुरू होने वाला है. नए फाइनेंशियल ईयर के पहले ही महीने में अलग-अलग जोन में विभिन्न त्योहारों सहित अन्य वजहों से 15 दिन बैंक होगा बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे मार्च में ही निपटा लें या अप्रैल में छुट्टियों को देखते हुए बैंक में जाएं, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. PAN-Aadhaar Linking: 31 मार्च तक नहीं किया पैन और आधार लिंक तो क्या होगा? यहां जानिए.
अप्रैल के महीने में बैंक में कई दिनों की छुट्टियां रहने वाली है. अगले महीने गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती, बैसाखी, गुड फ्राइडे, बिहू आदि त्योहारों पर बैंक में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा दूसरा शनिवार और रविवार समेत कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपने लिए यह हॉलिडे लिस्ट बेहद जरूरी है.
अप्रैल में अलग-अलग जोन में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. आप अप्रैल महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं.
- 1 अप्रैल: बैंक की सालाना क्लोजिंग (देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे).
- 2 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन/ तेलुगू न्यू ईयर/ सजिबू नोंगमपांबा (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद,मुंबई, नागपुर, गोवा, जम्मू, श्रीनगर, इंफाल)
- 3 अप्रैल: रविवार
- 4 अप्रैल: सरहुल (रांची)
- 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद)
- 9 अप्रैल: दूसरा शनिवार
- 10 अप्रैल: रविवार
- 14 अप्रैल: डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ वैशाखी/ बिहू/ चैरोबामहावीर जयंती (शिमला और शिलांग को छोड़कर सभी जगह बैंक में छुट्टी)
- 15 अप्रैल: गुड फ्राइडे/बोहाग बिहू/ बंगाली नववर्ष/ हिमाचल दिवस (जम्मू,श्रीनगर और जयपुर को छोड़कर सभी जगह बैंक की छुट्टी रहेगी)
- 16 अप्रैल: बोहाग बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
- 17 अप्रैल: रविवार
- 21 अप्रैल: गुड़िया पूजा (अगरतला)
- 23 अप्रैल: चौथा शनिवार
- 25 अप्रैल- रविवार
- 29 अप्रैल- जमात-उल-विदा/शब-ई-कद्र (जम्मू और श्रीनगर)
आपको बता दें कि हर राज्य में हॉलिडे की लिस्ट अलग-अलग रहती है. हर राज्य में छुट्टी की लिस्ट वहां के त्योहारों के अनुसार तय की जाती है.