दिल्ली के शालीमार बाग ( Shalimar Bagh) इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी मेट्रो ट्रेन ( Metro train) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मेट्रो के आगे कूदकर जान देने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार था. बेरोजगारी और डिप्रेशन के बाद इस शख्स ने यह खौफनाक कदम उठाया. मरने से पहले इस शख्स ने अपनी बेटी और एक मासूम बच्चे की हत्या उस वक्त की जब पत्नी बाजार में कुछ खरीदारी करने गई गई थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले दिल्ली के ही मेट्रो की येलो लाइन स्थित हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन पर एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली.
इसी साल जनवरी के महीने में राजधानी के द्वारका मेट्रो स्टेशन पर 35 साल के अंजनी नाम एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी. अंजनी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला था. वह एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर था. तीन-चार महीने से वह नौकरी नहीं कर रहा था. द्वारका इलाके में किराये के मकान में रहने वाला अंजनी अविवाहित था. दिल्ली में वह अपने भाई के साथ रह रहा था. यह भी पढ़ें:- अमेज़न अपनी वेबसाइट पर आत्महत्या के बारे में खोज करने वालों के लिए शुरू कर सकता है हेल्प लाइन नंबर.
Delhi Police: A man committed suicide by jumping in the path of Metro train, after killing his two children at their residence in Shalimar Bagh, today. Initial investigation has revealed the man was unemployed & in depression. pic.twitter.com/GckiRSFSGS
— ANI (@ANI) February 9, 2020
बता दें कि पिछले साल एक ऐसा खौफनाक मामला उस वक्त सामने आया था, जब नोएडा में रहने वाली एक महिला ने पति के मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के बाद अपनी बेटी को फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी थी. और इसके बाद उसने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पूरे परिवार मातम में पसर गया था.