Amazon.com उन ग्राहकों को के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने योजना बनाई है, जो आत्महत्या के बारे में उनकी वेबसाइट पर सर्च करते हैं. कंपनी ने 29 अगस्त को रायटर को बताया, अपनी साइट पर खोजों के बाद उपयोगकर्ताओं ने नूजेस यानी फांसी के फंदे और अन्य संभावित हानिकारक उत्पादों की खोज की. अमेज़ॅन के यूएस मार्केटप्लेस पर पिछले हफ्ते "Suicide" सर्च करने पर रिजल्ट में "Suicide kit" और नूजेस (Nooses) फांसी का फंदा दिखा रहा था. अमेजन भारत की वेबसाइट पर "Suicide" सर्च करने पर परिणामों में नींद की गोलियाँ, कीटनाशक और हाउ टू कमिट सुसाइड नामक एक पुस्तक भी रिजल्ट में शामिल है.
जिसके बाद से अमेजन कंपनी की परेशानियां बढ़ गईं हैं, उन्हें जांच पड़ताल और पुलिस की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले सप्ताह वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित खबर के अनुसार अमेजन कंपनी 4000 से ज्यादा गैरकानूनी चीजें बेचने का आरोप लगाया है. इस खबर में बताया गया है कि कपनी की वेबसाइट पर 4000 से ज्यादा ऐसे उत्पाद हैं, जो भ्रामक अथवा अमेरिकी एजेंसियों द्वारा प्रतिबंधित व खतरनाक घोषित किए गए हैं. इसकी वजह से अमेजन पर यूएस समेत कई जगहों पर प्रतिबंधन की तलवार लटक रही है.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के ई-बिजनेस में आने की योजना से अमेजन को हो सकता है भारी नुक्सान, जानें कैसे ?
वेबसाइट पर प्रतिबंध लगने के डर से अमेजन जल्द ही "Suicide" सर्च करने वाले अपने यूजर्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की सोच रही है. बता दें कि गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने पहले से ही आत्महत्या के बारे में सर्च करने वाले लोगों की मदद और उनकी जान बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है. हालही में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्ध हिंसक और खतरनाक चीजों की छानबीन की गई. इंटरनेट के जरिए आत्महत्या के मामले बढ़ने के कारण नामी ई-कॉमर्स कंपनियों का नाम विवादों में जुड़ने लगा है.