नई दिल्ली, 19 अगस्त. राजधानी दिल्ली (Delhi Rains Update) में सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में बारिश के साथ ही घने बादल भी छाए हुए हैं. इसी बीच बारिश के कारण नांगलोई एक्सटेंशन (Nangloi Extension) में एक घर गिरा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Tenders) की चार गाडियां रवाना हुई हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि नांगलोई एक्सटेंशन में मकान गिरने की खबर के बाद दमकल की चार गाडियां रवाना हुई हैं. इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains Forecast: दिल्ली में बुधवार रात जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
ANI का ट्वीट-
Delhi: A house has collapsed in Nangloi extension. Four fire tenders at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 19, 2020
वहीं बारिश के कारण ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.इसके साथ ही आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में अगले दो से तीन तक बारिश की आशंका जताई है. जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में 25 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.