Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी बदलाव का प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा 15 साल से जारी अपनी सत्ता को बरकरार रखना चाहती है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे बंद तक यह चलेगा. इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की थी कि मतदान के दिन मेट्रो रेल सेवाएं सामान्य से दो घंटे पहले सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी.
चुनाव में 250 वाडरें के लगभग 1.4 करोड़ मतदाताओं को मतदान का मौका मिलेगा.मतों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी.राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव के लिए व्यापक तैयारी की गई है. 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं। चुनावों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए लगभग 40 हजार पुलिस कर्मियों, 20 हजार होमगाडरें के साथ-साथ अर्धसैनिक और राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़े: Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लगी कतार
चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। आप और बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने 247 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तीन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए थे. खास बता यह है कि तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव में पुरुषों की तुलना में अधिक महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 के एमसीडी चुनाव में 693 (52 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली में वाडरें के परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा. हाल ही में हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण और वाडरें के परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में भाजपा और आम आदमी पाटी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा जहां दिल्ली नगर निगम में जीत का चौका लगाने का प्रयास कर रही है, वहीं आप निगम पर कब्जे का पूरा प्रयास कर रही है.













QuickLY