नई दिल्ली:- चक्रवात निवार (Cyclone Nivar) के आज शाम को करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तट से टकराने वाला है. तूफान निवार के दस्तक से पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं, तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार के प्रभाव से चेन्नई में बारिश और तेज़ हवा चल रही है. तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं. जबकि आज कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर लैंडफॉल हो सकता है. चक्रवाती तूफान निवार के कारण आने वाली मुसीबत से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गई है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें तैनात कर दी गई हैं. मछुवारों को समंदर से दूर रहने की हिदायत दी है.
बता दें कि चक्रवाती तूफान निवार के दस्तक से पहले तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में 1200 रेस्क्यू टीम तैनात किए गए हैं. इसके साथ 800 टीमें ऐसी हैं जो स्टैंडबाई पर रखे गए हैं. हालात के हिसाब से उन्हें निर्देश दिया जाएगा. चक्रवात के कारण पैदा होने वाले हर हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ के 50 दलों को निर्धारित किया गया है. एक एडीआरएफ दल में आमतौर पर करीब 40 बचावकर्मी होते हैं. वहीं, रेलवे ने 12 जोड़ी ट्रेनें कैंसल कर दी हैं. Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए तमिलनाडु में कल सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पुडुचेरी में धारा 144 लागू.
तूफान से पहले की आहट:-
#WATCH Visuals from Mamallapuram; #CycloneNivar is likely to cross between Mamallapuram and Karaikal during midnight today and early hours of 26th November, as per IMD#TamilNadu pic.twitter.com/zOoTJKb9gA
— ANI (@ANI) November 25, 2020
गौरतलब हो कि एनसीएमसी ने चक्रवाती तूफान निवार के दस्तक देने पर हालात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा के वास्ते मंगलवार को बैठक की थी. चक्रवात के बुधवार को आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने का अनुमान है. एनसीएमसी ने राज्यों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. एनसीएमसी ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर चक्रवात निवार के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की .