चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ओडिशा में जमकर तबाही मचाकर अब पश्चिम बंगाल में दस्तक दे चुका है. पश्चिम बंगाल में तेज बारिश और तेज हवा चलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बंगाल के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. बंगाल और झारखंड के कई शहरों में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. दोनों राज्यों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. फानी ने शुक्रवार को ओडिशा में जमकर कोहराम मचाया. पुरी, भुवनेश्वर में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अब तक 10 लोगों की मौत हुई है और 160 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई की सुबह ओडिशा जाएंगे. उन्होंने कहा कि तूफान फैनी के मद्देनजर परिस्थिति स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करुंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फानी की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भी बात की है. प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराए जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'फानी' से ओडिशा में कोहराम , अब पश्चिम बंगाल पर खतरा, 7 जिलों में अलर्ट जारी
PM Narendra Modi: Day after tomorrow, on 6th morning, I will be going to Odisha to take stock of the situation arising in the wake of #CycloneFani https://t.co/dXHPN4mqkM
— ANI (@ANI) May 4, 2019
इस बीच एयर इंडिया फानी से प्रभावित ओडिशा के नागरिकों की मदद के लिए आगे आया है. एयरलाइन का कहना है कि यदि कोई एनजीओ, नागरिक समाज या स्वयं सहायता समूह ओडिशा में चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना चाहते हैं तो हम उसे मुफ्त में भेज देंगे. इसके अलावा आज सुबह 9.45 से एयर इंडिया कोलकाता हवाई अड्डे पर अपनी सेवा शुरू कर दी है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि फानी शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल तक पहुंच जाएगा. ताजा जानकारी के मुताबिक, देर रात बंगाल के कई इलाकों में इस तूफान का असर देखने को मिला. खड़गपुर, ईस्ट मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना व दिगा जैसे इलाकों में देर रात भारी बारिश हुई. साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के तट पर प्रवेश के दौरान अपेक्षाकृत कमजोर था जो बंगाल पहुंचते ही बहुत शक्तिशाली हो गया.