नयी दिल्ली, 21 जून: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) लगातार कमजोर पड़ रहा है. सोमवार को COVID-19 के 89 नए मामले सामने आए जो इस साल अब तक सबसे कम हैं. वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आये थे, जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या घटकर 100 से कम रही है. Monsoon 2021: IMD ने बताया, दिल्ली, पड़ोसी राज्यों में मानसून धीमा रहने की संभावना.
इससे पहले रविवार को 124 नए मामले आये थे और सात मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी और 135 नए मामले आये थे जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है. वहीं, संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी.
विभाग ने बताया कि दिल्ली में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,925 हो गई है. दिल्ली में अब तक कुल 14,32,381 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 14.05 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,996 है. रविवार को कुल 57,128 नमूनों की जांच की गई.
दिल्ली में अनलॉक
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से पाबंदियों में और ज्यादा छूट दी गई है. कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी के बीच आज से 50 फीसदी बैठने की क्षमता से शहर में रेस्टोरेंट और बार खुल गए हैं. सार्वजनिक पार्कों, गार्डन को भी फिर से खोलने की अनुमति है.
राजधानी में अब रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुलेंगे. जबकि अभी सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी. बार खोलने की समय सीमा दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तय की गयी है. ये आदेश 28 जून सुबह 5 बजे तक लागू है.