Coronavirus Updates In India: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 76,472 नए पॉजिटिव केस, देश में संक्रमितों की तादात 34 लाख के पार, अब तक 62,550 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Updates In India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश की जंग जारी है और इस महामारी (Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की बेकाबु होती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश कब इस महामारी से मुक्त होगा, फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता है. हालांकि कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है, जिससे मार्केट में जल्द ही वैक्सीन के आने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन देश में कोरोना की बेकाबु होती रफ्तार को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि कोविड-19 मरीज (COVID-19 Patients) इलाज के जरिए जल्दी रिकवर भी हो रहे हैं और इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में बेहद कम है.

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के रिकॉर्ड 76,472 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 1,021 मरीजों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 34 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 34,63,973 हो गई है, जिसमें 7,52,424 मामले अब भी एक्टिव हैं, जबकि 26,48,999 मरीज इलाज के जरिए अब तक ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 62,550 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल

देखें ट्वीट-

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र अब भी कोरोना संक्रमण के मामले में देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 14,361 नए पॉजिटिव केस सामने आए और एक दिन में करीब 331 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,47,995 हो गई है, जबकि इस महामारी के चलते राज्य में अब तक 23,775 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में अब भी 1,80,718 मामले एक्टिव हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में दोबारा बढ़ रहे हैं कोरोना महामारी के मामले, जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1808 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई है. यहां अब तक 1,51,473 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं, जबकि अब भी कुल 13550 मामले सक्रिय हैं.