नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम भारत में जारी है. इसी के साथ देश में आज से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) को 31 मई तक बढ़ाया है. इस बार के लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने राहत के लिये राज्य सरकारों को ज्यादा जिम्मेदारी है. इस बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर (Delhi-UP Border) पर भारी जाम की तस्वीरें सामने आई हैं. बताना चाहते हैं कि यह जाम दिल्ली और नोएडा को जोड़नेवाले दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (Delhi Noida Direct ) पर लगा हुआ है.
ज्ञात हो कि आम जनता को राजधानी दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने नहीं दिया गया है. जिसके कारण यह जाम देखने को मिला है. यह जाम दिल्ली से नोएडा जाने वाले डीएनडी और कालिंदी कुंज पर लगा हुआ है. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पहुंचे प्रवासी मजदूर, बसों से घर भेजने की कर रहे हैं मांग
ANI का ट्वीट-
Noida: Heavy traffic congestion seen at toll booth on Delhi-Noida Direct (DND) Flyway, amid nationwide lockdown which has been extended till May 31 to contain the spread of #COVID19. pic.twitter.com/zcJqfLuH3A
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
दरअसल जाम लगने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यूपी-दिल्ली दोनों ही राज्यों ने अपनी तरफ से अभी ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. जिसमें कहा गया है कि जनता को बिना ई-पास के डीएनडी या कालिंदी कुंज से नोएडा जाने के लिए सीमा पार करने से बचना चाहिए. क्योंकि वहां ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.