पटना. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 8 हजार से अधिक है. दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 3 हजार से ज्यादा केस सामने आया है. इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 290 हो गई है है.
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इससे पहले रविवार को गोपालगंज जिले में 09, रोहतास में 06, पूर्वी चंपारण जिले 04, अरवल एवं मु़ंगेर में 03-03 तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले की जानकारी दी थी. यह भी पढ़े-कोरोना का कोहराम: भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हुई, संक्रमण के चलते अब तक 872 लोगों ने गंवाई जान
ANI का ट्वीट-
13 new #COVID19 cases reported in Bihar today, taking the total number of cases to 290: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health). (File pic) pic.twitter.com/bruC3cDuVj
— ANI (@ANI) April 27, 2020
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,892 पहुंची है. इसके साथ ही 872 लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में फिलहाल 20,835 कोरोना से एक्टिव केस हैं. जबकि 6185 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.