Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है और विश्व के करीब 200 देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई (Fight Against Coronavirus) लड़ रहे हैं, बावजूद इसके कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस महामारी से भारत भी अछूता नहीं रहा है, क्योंकि यहां भी कोविड-19 (COVId-19) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इस महामारी की रोकथाम और इसके नियंत्रण के लिए भारत में लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण चल रहा है, लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को यहां संक्रमितों कr तादात बढ़कर 27,892 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 872 हो गई है.
आज स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है, जिनमें 20,835 मामले सक्रिय हैं और अब तक 6185 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
देश में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 27,892 (including 20835 active cases, 6185 cured/discharged/migrated and 872 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/4pWA2whFZw
— ANI (@ANI) April 27, 2020
हालांकि इससे पहले रविवार शाम 5 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 मरीजों की तादात 26 हजार 917 बताई जा रही थी, जिनमें 20 हजार 177 सक्रिम मामले, 5913 ठीक/डिस्चार्ज मरीज और 826 मौतें शामिल हैं. वैसे तो देश के विभिन्न राज्यों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हो रही है, लेकिन इस मामले में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है. यहां अब तक 8,068 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 342 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह भी पढ़ें: 24 घंटे में मिले 1975 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 47 हार गए जिंदगी की जंग- कुल पीड़ितों की संख्या 27 हजार के करीब
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी से जारी लड़ाई के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रह रहा है और यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी के चक्र को तोड़ने और इससे बचाव के लिए लगातार लोगों से घरों में रहने, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी इस जंग में जीत हासिल की जा सके.