24 घंटे में मिले 1975 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 47 हार गए जिंदगी की जंग- कुल पीड़ितों की संख्या 27 हजार के करीब
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में रविवार को बड़ी वृद्धि दर्ज की गई. देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में 1975 नए कोविड-19 (COVID-19) मरीज मिले. जबकि 47 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 27 हजार के करीब पहुंच चुकी है. इस बीच राहतभरी बात यह है कि 5913 लोग जानलेवा वायरस से निजात पा चुके है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे तक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 26 हजार 917 हो गई है. इसमें से 20 हजार 177 सक्रिय मामले हैं. जबकि 826 संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि कुल 5913 मरीज महामरी के चंगुल से बाहर निकल आए है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र पूरे देश में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अब तक 7628 लोग वायरस से पीड़ित हैं. 1076 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अब तक 323 की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रोप देखने को मिला है. महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य में 3071 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 282 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. और 133 की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 31 पत्रकार हुए ठीक, सभी को किया गया डिस्चार्ज

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1490 नए मामले मिले. जबकि 56 मरीजों की मौत हो गई थी. उधर, केंद्र सरकार ने शनिवार से लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान किया. हालांकि सभी कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों (शहरी/ग्रामीण दोनों) में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.