नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोविड-19 के चलते देश में जो हालात है उससे लॉकडाउन (Lockdown in India) बढ़ाने को लेकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं. वैसे कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने बुधवार सुबह कोरोना को लेकर आंकड़े जारी किये हैं. इसके अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 31,332 पहुंच गई है. जिसमें 7,695 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं.जबकि 1007 की मौत हो चुकी है.
बता दें कि देश में कोरोना के मौजूदा समय में 22 हजार 629 एक्टिव केस हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 9318 पहुंच गई है. जिसमे 400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1388 लोग इलाज के बाद ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस के खिलाफ जंग: भारत में 1543 नए मामले आए सामने, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 29 हजार के पार पहुंची
ANI का ट्वीट-
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 31332 including 1007 deaths, 7695 cured/discharged and 1 migrated: Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/l0hNa3GIPp
— ANI (@ANI) April 29, 2020
वहीं महाराष्ट्र के बाद दुसरे पायदान पर गुजरात हैं जहां कोरोना के 3744 मामले सामने आए हैं. साथ ही 181 लोगों की मौत हुई है और 434 लोग ठीक हुए हैं. तीसरे पायदान पर राजधानी दिल्ली का नंबर आता है. दिल्ली में कोविड-19 से 3314 लोग पीड़ित है.
उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 31 लाख 16 हजार 390 से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 2 लाख 17 हजार 153 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस महामारी की चपेट में विश्व के 200 से अधिक देश आ गए हैं.