नई दिल्ली: चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार रात को कहा कि देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कुल 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि इस महामारी की चपेट में आकर 490 लोग अपनी जान गंवा चुके है. इस बीच भारत में भी तेजी से पांव पसार रही इस जानलेवा बीमारी को लेकर केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें विशेष सतर्कता बरत रही है. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस के अब तक तीन मामले पॉजिटिव मिले है, ये सभी छात्र हैं जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढने गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक चीन में बीती रात कोरोना वायरस की वजह से 65 और मौतें हुईं है. जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 490 हो गया है. चीन का हुबेई प्रांत कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा है, और मौते भी वही हुई है. चीन के इसी ऐतिहासिक शहर वुहान से इस वायरस की शुरुआत हुई थी. वुहान चीन की राजधानी बीजिंग से एक हजार किलोमीटर और चीन की वित्तीय राजधानी शंघाई से आठ सौ किलोमाटर से अधिक दूरी पर स्थित है. क्या आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई होम्योपैथिक दवाई Arsenicum album 30 है कोरोना वायरस इलाज, जानें WHO का Fact Check
उधर, कोरोना वायरस पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. अस्पतालों में सभी इंतजामात किए जा चुके है. उन्होंने बताया की राज्यभर में 2421 लोगों को निगरानी में रखा गया है. सभी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे. हालांकि मंगलवार से राज्य में इस महामारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
इस बीच, कर्नाटक सरकार ने पड़ोसी राज्य केरल में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने पर केरल की सीमा से सटे दक्षिण कन्नड़, कोडगु, चामराजनगर और मैसूरु जिलों पर निगरानी शुरू कर दी है. जबकि कोरोना वायरस के कारण केरल का पर्यटन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
उल्लेखनीय है कि केरल निवासियों के बीच वुहान शहर शिक्षा का एक लोकप्रिय केंद्र है जहां कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई की जा सकती है. पढ़ाई में लगने वाला कम खर्च, सुविधाएं और अंग्रेजी में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के चलते केरल के छात्र चीन स्थित वुहान यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एडमिशन लेने की कोशिश करते है.













QuickLY