नई दिल्ली: देश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है. इसी के तहत केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक कोविड-19 (COVID-19) से प्रभावित 75 जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) करने के आदेश दिए हैं. हालांकि, आवश्यक सेवाएं से जुड़ी दुकानें और विभिन्न प्रतिष्ठान प्रतिबंध से बाहर रहेंगे. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि विभिन्न हिस्सों में रविवार को नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की मौजूदगी में रविवार को हुई एक अहम बैठक में कोविड-19 प्रभावित 75 जिलों में केवल जरूरी सेवाएं को चालू रखने का फैसला हुआ. यह वे जिले हैं जिनमें कोरोना के पुष्ट मामले मिले हैं. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रमुख सचिव भी शामिल हुए. कोरोना का कहर: तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन, दूध, सब्जियां, दवाइयां समेत जरूरत कि चीजें मिलती रहेंगी
भारतीय रेलवे ने देशभर में अपनी ट्रेन और उपनगरीय सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी. जबकि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की अंतर-व्यक्ति समीपता के जरिये होने वाले फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में सभी नेटवर्क पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को बंद किया जा चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 329 पॉजिटिव मामलों के साथ विदेशी नागरिकों सहित भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 360 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को 6.30 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 319 भारतीय और 41 विदेशी नागरिक शामिल इस वायरस की चपेट में हैं जबकि 24 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश जा चुके हैं. जबकि सात लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों में 41 विदेशी नागरिक हैं.
Tamil Nadu: Central Government has announced a lockdown in Chennai along with 74 other districts affected by #Coronavirus, till 31st March. Visuals from Chennai's Ambattur OT. pic.twitter.com/Y0OizlZrId
— ANI (@ANI) March 23, 2020
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए हैं. यहां पर कुल मरीजों की संख्या 67 पहुंच गई है जिनमें तीन विदेशी हैं. दूसरे स्थान पर 52 मामलों के साथ केरल है जिनमें सात विदेशी शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 29, उत्तर प्रदेश में 27 मामले सामने आए हैं और दोनों राज्यों के आंकड़ों में एक-एक विदेशी नागरिक शामिल है.
मंत्रालय ने बताया कि तेलंगाना में 11 विदेशी सहित 22 और राजस्थान में दो विदेशी सहित 24 मामले आए हैं. हरियाणा में 14 विदेशियों के साथ कुल 21 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कर्नाटक में कुल संक्रमितों की संख्या 26 है. इसी प्रकार पंजाब में 21, गुजरात 18, लद्दाख में 13 और तमिलनाडु में सात मामले आए हैं जिनमें दो विदेशी शामिल हैं.
चंडीगढ़ और आंध्रप्रदेश में पांच-पांच मामले सामने आए हैं. मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में चार-चार मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तराखंड में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले सामने आए हैं जबकि पुडुचेरी एवं छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है. फिलहाल अधिकारिक तौर पर कोरोना संक्रमित ताजा आंकड़े जारी नहीं किए गए है. (एजेंसी इनपुट के साथ)