वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्यापार युद्ध को और तेज करते हुए कनाडा के खिलाफ एक बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि अमेरिका अगले महीने से कनाडा से आने वाले सामान पर 35% का भारी भरकम टैरिफ (एक तरह का टैक्स) लगाएगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री को संबोधित एक चिट्ठी में कहा कि यह नया टैक्स 1 अगस्त से लागू होगा. उन्होंने साफ-साफ चेतावनी भी दी कि अगर कनाडा ने इसके जवाब में कोई कदम उठाया, जैसे कि अमेरिकी सामान पर टैक्स लगाया, तो यह 35% की दर और भी बढ़ाई जा सकती है.
सिर्फ कनाडा ही नहीं, कई देश निशाने पर
ट्रंप का यह कदम सिर्फ कनाडा तक ही सीमित नहीं है. हाल के दिनों में उन्होंने अपने व्यापार युद्ध का दायरा काफी बढ़ा दिया है. उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया जैसे अमेरिकी सहयोगी देशों पर भी नए टैरिफ लगा दिए हैं. इसके अलावा, तांबे (copper) जैसी धातु पर 50% का टैरिफ लगाया गया है.
'सबको चिट्ठी भेजने की ज़रूरत नहीं'
एक इंटरव्यू में ट्रंप ने साफ कर दिया कि जिन व्यापारिक साझेदार देशों को अभी तक ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है, उन्हें भी जल्द ही एक समान टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रंप ने कहा, "सबको चिट्ठी भेजने की ज़रूरत नहीं है. आप जानते हैं. हम तो बस अपने टैरिफ तय कर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हम बस यह कहने जा रहे हैं कि बाकी सभी देश भुगतान करेंगे, चाहे वह 20% हो या 15%. इस पर हम अभी फैसला लेंगे."
ट्रंप सोमवार से अब तक 20 से ज़्यादा ऐसी चिट्ठियां जारी कर चुके हैं. वह लगातार "पारस्परिक" यानी बराबरी वाले टैरिफ की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर बातचीत से हल नहीं निकला तो वह खुद ही दरें तय कर देंगे.













QuickLY