Sawan 2025 Messages: शुभ सावन! प्रियजनों को इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings के जरिए दें बधाई
सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

Sawan 2025 Messages in Hindi: देवों के देव महादेव के भक्त वैसे तो हर दिन उनकी उपासना करते हैं और महादेव अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ती से प्रसन्न होकर उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं, लेकिन सावन मास की बात ही निराली है. सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इसका तमाम शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन आते ही हर किसी पर भगवान शिव की भक्ति का रंग चढ़ जाता है और हर कोई उनकी भक्ति में सराबोर हो जाता है. इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है, जबकि इस महीने का समापन 9 अगस्त 2025 को सावन पूर्णिमा के साथ होगा. दरअसल, सावन के पूरे महीने में देशभर के तमाम शिव मंदिरों (Shiv Temples) में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. शिवालयों में देवों के देव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शिवलिंग (Shivling) का जलाभिषेक करने के साथ ही उस पर बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, गंगाजल, दूध, भस्म, शहद इत्यादि अर्पित किए जाते हैं.

सावन के महीने में भक्त भगवान शिव के साथ-साथ पूरे शिव परिवार की पूजा-अर्चना करते हैं और ऐसा करके महादेव व उनके पूरे परिवार का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. भगवान शिव की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों को शुभ सावन कहकर बधाई दे सकते हैं.

1- हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय।।
शुभ सावन

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

2-हाथों की लकीरें अधूरी हो तो,

किस्मत अच्छी नहीं होती...

लेकिन सर पर हाथ 'महादेव' का हो तो

लकीरों की जरूरत नही होती.

शुभ सावन

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

3- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
शुभ सावन

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

4- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किए जा.
ऊँ: नम: शिवाय!
शुभ सावन

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

5- नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना उनकी करते हैं सब देवता,
शिव की पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब.
शुभ सावन

सावन 2025 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को सावन का महीना अत्यंत प्रिय है और जो भी इस महीने भक्तिभाव के साथ शिव जी की उपासना करता है, उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर निवास करते हैं और अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. इस साल 14 जुलाई को पहले सावन सोमवार का व्रत रखा जाएगा.