कोरोना से जंग जारी: देश में कुल 500542 सैंपल्स की जांच में 21797 पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव- ICMR
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है उससे इतना तो तय है कि भारत में इससे राहत जल्द नहीं मिलने वाली है. कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन को बढाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 3 मई तक कर दिया है. इसी बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अप्रैल 2020 सुबह 9 बजे तक कुल 5,00,542 सैंपलों में से 4,85,172 का टेस्ट किया गया जिसमें से 21,797 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 681 लोगों की जान गई है. फिलहाल देश में कोरोना के 16474 सक्रिय मामले हैं. जबकि 4 हजार 258 लोग ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, अब तक 681 लोगों की हुई मौत

ANI का ट्वीट-

वहीं अंडमान निकोबार में अब तक 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही गोवा अभी भी देश का कोरोना फ्री राज्य बना हुआ है.बताना चाहते है कि यहां  कोरोना के 7 मामले सामने आए थे लेकिन सभी को अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.