कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, अब तक 681 लोगों की हुई मौत
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Ourbreak in India) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 21 हजार 393 पहुंच गई है. इसके साथ ही 681 लोगों की कोविड-19 के चलते जान चली गई है. जबकि 4 हजार 257 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना के 16 हजार 474 एक्टिव केस हैं. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र से सामने आया है.  महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 5652 हो गई है. इसके साथ ही 269 की जान गई है. जबकि 789 ऐसे लोग हैं जो ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है. यहां कोरोना के 2407 केस सामने आए हैं. साथ ही 179 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. तीसरे पायदान पर राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में कोरोना के 2248 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. यह भी पढ़े-देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, बीते 24 घंटे में मिले 1486 नए मरीज, 49 ने तोड़ा दम

ANI का ट्वीट-

वहीं गुजरात में (103),  मध्य प्रदेश (80), राजधानी  दिल्ली (48), तमिलनाडु (18), तेलंगाना (23), आंध्र प्रदेश (24),  उत्तर प्रदेश (21), कर्नाटक (17), पंजाब (16), पश्चिम बंगाल (15) और राजस्थान में 27 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.