नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामलों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आकर 652 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार शाम तक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 20 हजार 471 तक पहुंच गई. जबकि पिछले 24 घंटों में 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक इस समय कोरोना वायरस महामारी के 15 हजार 859 मामले सक्रिय हैं. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देशभर से मिली सूचनाओं के मुताबिक कोराना से हुई मौतों का आंकड़ा 652 तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा 251 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, दूसरे पायदान पर गुजरात है, जहां से अब तक 95 लोगों की मौत हुई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
1486 new cases in the last 24 hours and 49 deaths: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/TCC16aPcj2
— ANI (@ANI) April 22, 2020
मंत्रालय ने बताया कि 3959 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इलाज पूरा होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमितों है. महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 221 हो गई है. दूसरे पायदान पर गुजरात है, जहां 2 हजार 272 लोग संक्रमित हैं. इसके बाद दिल्ली में 2 हजार 156 लोग जानलेवा वायरस की चपेट में है. सभी का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1336 नए मरीज, 705 संक्रमित हुए ठीक- सुधार प्रतिशत भी बढ़ा
उल्लेखनीय है कि माहे (पुडुचेरी), कोदागु (कर्नाटक), पौढ़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) और प्रतापगढ़ (राजस्थान) में पिछले 28 दिन (मंगलवार तक) से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. अब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 61 ऐसे अतिरिक्त जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.