पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1336 नए मरीज, 705 संक्रमित हुए ठीक- सुधार प्रतिशत भी बढ़ा
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1336 नए केस की पुष्टी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में 705 लोग ठीक हुए हैं. इस के साथ अब तक कुल 3252 लोग जानलेवा वायरस से छुटकारा पा चुके है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने सोमवार को बताया कि आज तक देश में कोविड-19 के 18601 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. सुधार को देखते हुए 3252 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिसके बाद  भारत में कोविड-19 के मामलों में सुधार का प्रतिशत बढ़कर 17.48 हो गया है. हालांकि जबकि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए मामले सामने आए है. डायबिटीज और हार्ट पेशेंट सावधानी बरतें, लेकिन कोरोना वायरस की जांच कराने को परेशान नहीं हों: चिकित्सक

उन्होंने बताया कि देश के तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जबकि 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 61 अतिरिक्त जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी नया कोरोना का मरीज नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कोविड-19 मरीजों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही डायलिसिस, एचआईवी और कैंसर उपचार जैसी अन्य सभी सेवाएं प्रदान करने की बात कही गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि उसने देश में अब तक 4,49,810 कोरोना परीक्षण किए गए हैं. आईसीएमआर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि सोमवार को कुल 29,776 परीक्षण किए गए थे, इनमें से 6,076 परीक्षण 86 निजी प्रयोगशालाओं में किए गए, जबकि अन्य परीक्षण आईसीएमआर नेटवर्क की प्रयोगशालाओं में किए गए.