उदयपुर, राजस्थान: उदयपुर के फतहपुरा इलाके में एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे को कुत्तों ने घसीटा और जमकर नोचा. इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है. बताया जा रहा है की बच्चा अपने दोस्त के घर खेलने जा रहा था, इस दौरान 6 से 7 कुत्तों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. काफी देर तक कुत्ते बच्चे को नोचते और घसीटते रहे.कई देर बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया. इस हमले में बच्चा घायल हो गया है और उसने हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @TheSootr नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बुरी तरह से किया घायल, मासूम के चेहरे में लगे टांके, अलीगढ से वीडियो आया सामने
बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला
राजस्थान : उदयपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 8 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
➡ घटना का CCTV वीडियो आया समने, वीडियो हुआ वायरल। #Udaipur #StrayDogs #Dogs #StrayDogsAttack #DogsAttack #ViralVideo #TheSootr pic.twitter.com/Ar8v29oq1y
— TheSootr (@TheSootr) June 27, 2025
जगह-जगह काटा
बच्चे के हाथ, पैर, पीठ और पेट पर कई गहरे जख्म आए हैं. बच्चा खुद को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन कुत्ते उसे सड़क पर घसीटते और नोंचते रहे.घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर लोग सहम गए.वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह बच्चा चीख-चीख कर मदद मांग रहा था और कुत्ते उसे लगातार घसीट रहे थे.
दोस्त और कॉलोनी वालों ने बचाई जान
बच्चे की चीख सुनकर उसका दोस्त सबसे पहले दौड़कर आया और कॉलोनी के अन्य लोग भी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कुत्तों को भगाया और गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.बच्चे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन परिजन इस घटना से बेहद डरे और आक्रोशित हैं. बच्चे के परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसा हादसा न हो.













QuickLY