Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बीजेपी (BJP) के बीच जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों में टकराव की स्थिति बनी है, उसके बाद ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या 11 अगस्त से पहले बिहार में एनडीए सरकार (NDA) गिर जाएगी और नीतीश आरजेडी (RJD) के साथ मिलकर फिर से सरकार (Government) बनाएंगे? Bihar Politics: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी JDU, बिहार में जारी रहेगा NDA गठबंधन ?
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के इस्तीफा देने के राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक गलियारों में जदयू और राजद (RJD) में गठबंधन की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन धर्म का निर्वाहन जदयू ने पूरी ईमानदारी के साथ किया. ये जिम्मेदारी बीजेपी की भी है कि जदयू के साथ गठबंधन को संक्रमित न होने दें.
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी से इस पहल की उम्मीद करते हैं, लेकिन जो संकेत बीजेपी की तरफ से मिल रहे हैं वो ठीक नहीं हैं.
पिछले 1 महीने का देखने पर पता चलता है कि नीतीश और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. महीनेभर में 4 बार ऐसा हुआ है, जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से कन्नी काटी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को शनिवार को जिस तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर पार्टी के तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया था, उसके बाद आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तक से इस