सकट चौथ (Sakat Chauth) भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित एक वार्षिक हिंदू त्योहार है. इस दिन को लंबोदर संकष्टी चतुर्थी या तिलकुट चौथ और संकटहारा चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, जो मुख्य रूप से भारत के उत्तरी और मध्य भागों में मनाया जाता है. सकट चौथ देवी सकट और भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है. महिलाएं अपने बेटों की भलाई के लिए व्रत रखती हैं...
...