कोलकाता, 15 जनवरी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को फलता में कहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को केवल आम आदमी पार्टी (आप) हरा सकती है. दिल्ली में आप शक्तिशाली पार्टी है.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बनाया गया था, तब सभी ने एक सिद्धांत पर सहमति जताई थी कि जो जहां शक्तिशाली है, वहां पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा होना सही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की. दिल्ली में आप की सरकार है. हम दिल्ली में आप का समर्थन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : West Bengal Fake Passport Racket Case: बंगाल फर्जी पासपोर्ट रैकेट मामले में ED ने कोलकाता पुलिस से जानकारी एकत्र की
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन बनाए जाने के दौरान स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कांग्रेस जिस राज्य में शक्तिशाली होगी, हम वहां उनका समर्थन करेंगे. जहां, डीएमके, आरजेडी, एनसीपी (शरद पवार गुट) और जेएमएम शक्तिशाली होगी, हम वहां उनका समर्थन करेंगे. यानी जो जहां शक्तिशाली होगा, मिलकर सभी उसका समर्थन करेंगे.
उन्होंने कहा कि क्या लगता है दिल्ली में भाजपा को कौन हरा सकता है, आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस? दिल्ली में भाजपा को आम आदमी पार्टी हरा सकती है. भाजपा को हराना हमारा उद्देश्य है. भाजपा के खिलाफ पूरी ताकत लगाकर जो लड़ रहे हैं, हम उसको कमजोर क्यों करें? हमें उनकी जड़ को मजबूत करना चाहिए, नहीं तो इससे भाजपा को फायदा होगा.
बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, इस चुनाव में दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. जबकि, इंडिया गठबंधन के गुट तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन दिया है.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, दिल्ली में कौन जीत दर्ज करेगा ये आठ फरवरी को ही पता चल सकेगा.