कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का तेजी से बढ़ता प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ाए जाने के फैसले के बाद लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. एक ओर कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं लॉकडाउन के चलते 3 मई तक के लिए लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. देश में कोरोना संकट के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाने और कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की उम्मीद पैदा करने में मददगार साबित हो सकती है. छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स से आया एक वीडियो उन व्यक्तियों के दिलों में उम्मीद जगाने के लिए काफी है जो कोरोना संकट काल में निराश हो गए हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) स्थित एम्स (AIIMS) का नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) मरीजों के प्रति अपनी जवाबदारी तो अच्छी तरह से निभा ही रहा है, लेकिन उससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए नर्सिंग स्टाफ ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानते ही आप उनकी कोशिश और जज्बे को सलाम करना चाहेंगे. यहां का नर्सिंग स्टाफ तीन महीने की ऐसी बच्ची की देखभाल कर रहा है, जिसकी मां का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
देखें वीडियो-
#WATCH Chhattisgarh: The nursing staff at AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences) Raipur taking care of a 3-month-old daughter of a woman who has tested positive for COVID-19. (Video source: AIIMS Raipur) pic.twitter.com/d4K4LlVdpE
— ANI (@ANI) April 15, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरबा से आई एक महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जिसके चलते उसकी तीन महीने की बच्ची की देखरेख एम्स की टीम कर रही है. इस बच्ची के अलावा यह स्टाफ उसके 22 महीने के बच्चे की भी देखरेख कर रहा है. बच्ची के साथ नर्सिंग स्टाफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पर्सनल प्रोटेक्शन किट पहनकर बच्ची को दूध पिला रही हैं और उसके साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: चीन से कोरोना वायरस क्यों आया? पाकिस्तानी रिपोर्टर के इस सवाल पर शख्स ने दिया मजेदार जवाब, देखें यह TikTok Viral Video
गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव महिला के दोनों बच्चों को उनकी मां से अलग सुरक्षित रखा गया है, क्योंकि उनमें संक्रमण का खतरा हो सकता है. बताया जा रहा है कि पहले दोनों बच्चों की देखभाल उनकी नानी कर रही थी, लेकिन उनकी भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते अब एम्स नर्सिंग स्टाफ इन बच्चों की पूरी सतर्कता से देखभाल कर रहा है.