चीन से कोरोना वायरस क्यों आया? पाकिस्तानी रिपोर्टर के इस सवाल पर शख्स ने दिया मजेदार जवाब, देखें यह TikTok Viral Video
टिकटॉक वायरल वीडियो (Photo Credits: Tiktok/@prathamsinghcheema)

TikTok Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते दुनिया भर के कई देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया है. इस महामारी से मचे हाहाकार के बीच कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और मैसेजेस भी वायरल (Viral Video And Message) हो रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही कई चीजें एक ओर जहां लोगों को गुमराह कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे हैं. इसी बीच एक पाकिस्तानी रिपोर्टर (Pakistani Reporter) का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर शख्स से कोरोना वायरस को लेकर कुछ सवाल करता है, जिसका वो शख्स ऐसा जवाब देता है, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

टिकटॉक पर तेजी से वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर एक शख्स से पूछता है कि ये कोरोना वायरस कहां से आया है? इस सवाल का जवाब देते हुए शख्स कहता है कि ये चीन से आया है... इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि यह चीन से कैसे आया है? इसका जवाब देते हुए शख्स कहता है कि मैं नहीं बताउंगा... हालांकि रिपोर्टर ने भी शख्स से इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं की होगी, लेकिन जैसे ही इस वीडियो को टिकॉटक पर अपलोड किया गया, यह तेजी से वायरल होने लगा. यह भी पढ़ें: TikTok Boob Slap Challenge: क्वारेंटाइन के दौरान Private Part पर थप्पड़ मारने का NSFW हो रहा है ट्रेंड, देखिए इस अजीबो-गरीब चैलेंज के वीडियो

देखें टिकटॉक वायरल वीडियो-

@prathamsinghcheema##justforfun ##foryourpage ##fyp ##handwashchallenge

♬ original sound - prathamsinghcheema

बता दें कि इस मजेदार वीडियो को जगदीप कौर चीमा नाम के एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. खासकर शख्स का जवाब लोगों की खूब हंसा रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढोत्तरी हो रही है और यहां भी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति कई तरीकों से जागरूक किया जा रहा है.