रायपुर: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Surguja) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक टोकरी की पालकी (Makeshift Basket) में गर्भवती महिला को बिठाकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सके. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर कर बताया है कि यह घटना राज्य के सरगुजा जिले के कदनई गांव (Kadnai village) की है. कहा जा रहा है कि अस्पताल तक जाने के लिए इस गांव से सड़क की कनेक्टिविटी खराब होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकती है. ऐसे में इस गांव की एक गर्भवती महिला को जब अस्पताल पहुंचाने का समय आया तो गांव के कुछ लोगों ने एक डंडे पर टोकरी बांधी और उस पर महिला को बिठाकर उसे कंधे पर लादकर नदी पार करने लगे.
वीडियो में गर्भवती महिला को लेकर नदी पार करते हुए चार लोग दिखाई दे रहे हैं, जिसमें दो व्यक्ति डंडे पर टोकरी की पालकी पर महिला को बिठाकर नदी में आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दो अन्य व्यक्ति उनके साथ-साथ चल रहे हैं, ताकि लंबी दूरी तय करने के लिए वो एक-एक कर भार अपने कंधे पर उठा सकें. आखिरकार लंबा सफर तय करके किसी तरह महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें: छतीसगढ़: गर्भवती महिला को बर्तन में रख नदी पार करा अस्पताल ले गए परिजन, लेकिन मिली बुरी खबर
देखें वीडियो-
#WATCH: A pregnant woman from Kadnai village of Surguja was carried on a makeshift basket through a river, as ambulance couldn't reach the village due to lack of proper road connectivity. The woman was later taken to the nearby govt hospital. #Chhattisgarh (1/8) pic.twitter.com/eenlZaWLOJ
— ANI (@ANI) August 1, 2020
इस मामले में सरगुजा के कलेक्टर संजय कुमार झा का कहना है कि कुछ दूरदराज के गांवों में बारिश के दिनों में आवागमन करना बेहद मुश्किल हो जाता है. हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा कि यह अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं होने का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ऐसे गांवों में लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए छोटी कारों के संचालन की योजना बनाई जा रही है.