Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 50 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए बढ़ाई गई मेडिकल सुविधाएं
Char Dham Yatra | PTI

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर की तैयारियां शुरू की हैं. चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 साल से अधिक उम्रवालों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है. इस बार 50 वर्ष से अधिक के लोगों की ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य जांच करने का लक्ष्य है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार (Dr R Rajesh Kumar) ने कहा है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष फोकस किया गया है. VIDEO: चार धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री में खतरनाक रास्ते पर श्रद्धालुओं का लगा भीषण 'जाम', प्रशासन के छूटे पसीने.

उन्होंने बताया, 'इस बार यात्रा मार्ग पर 184 डॉक्टरों को तैनात किया गया है. हमारा लक्ष्य 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की अधिक से अधिक स्वास्थ्य जांच करना है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इस बार कैथ लैब शुरू की गई है. इसके साथ ही नए सुपर स्पेशियलिटी केंद्रों को 'यू कोट वी पे' योजना के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. डॉ आर राजेश कुमार ने कहा, यात्रा से संबंधित एसओपी कुल 11 भाषाओं में जारी किए गए हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इस एसओपी में क्या यात्रा के दौरान क्या करें और क्या न करें कि बारे में जानकारी दी गई है. जानकी चट्टी में पहली बार मेडिकल पॉइंट बनाया गया है.

यात्रा मार्ग पर आग से निपटने के लिए सरकार की तैयारी

चारधाम यात्रा मार्गों तथा अन्य पर्यटन स्थलों से जुड़ी सड़कों के निकट वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा पहली बार 20-20 किलोमीटर के अंतराल पर 40 से अधिक मोबाइल क्रू स्टेशनों की स्थापना की गयी है. प्रदेश के अपर प्रमुख वन संरक्षक-वनाग्नि निशांत वर्मा ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल क्रू स्टेशन का प्रभाग वन आरक्षी या वन दरोगा स्तर के कर्मचारी पर है जिसमें चार फायर वाचर एवं एक वाहन चालक भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि चारधाम मार्ग पर वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए 20-20 किलोमीटर के अंतराल पर कुल 41 क्रू स्टेशन स्थापित किए गए हैं.