Mumbai: कामा एंड आल्ब्लेस हॉस्पिटल ने मोबाइल रिल्स देखने पर लगाई पाबंदी, रूल्स का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
Credit - (Pixabay)

Mumbai: रील बनाने का क्रेज और रील देखने की लत लोगों को  लग चुकी. लोग घंटो रील देखते हुए बिताते है, ऐसे में उनके कामों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. जिसके कारण मुंबई के कामा एंड आल्ब्लेस हॉस्पिटल ने हॉस्पिटल में रिल्स देखने पर पाबंदी लगाई है. लगाएं गए इस नियम का अगर उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की सुचना भी दी गई है.

सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल हो, इसके लिए हॉस्पिटल ने ये निर्णय लिया है. देखने में आया है की सरकारी ऑफिस में कर्मचारी कई देर तक मोबाइल में रील देखते हुए बैठे रहते है, जिसके कारण आम जनता को काफी तकलीफ होती है. इसपर रोक लगाने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है. इस दौरान हॉस्पिटल में ऑफिस टाइम के दौरान अधिकारी, कर्मचारी , सिक्योरिटी गार्ड मोबाइल में रील नहीं देख सकेंगे. ये भी पढ़े :Mumbai Hospital Video: मरीजों की रिपोर्ट्स से बनाएं पेपर प्लेट्स, केईएम हॉस्पिटल का मामला, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक़ हॉस्पिटल में मोबाइल का इस्तेमाल केवल ऑफिस के काम के लिए ही किया जाए. इसके साथ ही काम के मेसेज भेजने के लिए, इसके साथ ही इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है, जिससे की ऑडियो -वीडियो क्लिप और फाइल्स का आदान प्रदान सुरक्षा के साथ हो सके.

हॉस्पिटल में डिसिप्लिन रहे और मरीजों को तकलीफ न हो. उनका जल्द से जल्द इलाज हो सके. इसके लिए कामा हॉस्पिटल ने इस नियम को लागू किया है. हॉस्पिटल परिसर में रील बनाने पर और रिल्स देखने पर भी पाबंदी लगाई गई है. अगर किसी भी कर्मचारी ने इसका उल्लंघन किया तो उसपर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गई है.