Mumbai Hospital Video : मुंबई नगर निगम के भायखला स्थित केईएम अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हॉस्पिटल में मरीजों की रिपोर्ट की पेपर प्लेटें दिखाई देने से हडकंप मच गया है. ये प्लेट्स मुंबई की पूर्व महापौर और उद्धव गुट की नेता किशोरी पेडणेकर ने वीडियो के माध्यम से अपने ' ट्विटर एक्स ' हैंडल पर शेयर किए है. इसको लेकर पेडणेकर ने और विधायक अजय चौधरी ने केईएम हॉस्पिटल से जवाब मांगा है.
केईएम हॉस्पिटल में मरीजों के रिपोर्ट्स की पेपर प्लेट्स बनाने का वीडियो सामने आया था. इस प्लेट्स पर बकायदा मरीजों के नाम भी दिखाई दे रहे थे. मरीजों के रिपोर्ट्स को सीक्रेट रखने की जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होती है, लेकिन अब सीधे मरीजों के रिपोर्ट्स की पेपर प्लेट्स दिखाई देने के बाद इस मामले ने तुल पकड़ लिया है. ये भी पढ़े :Satara Woman’s Operation Gone Wrong: सरकारी हॉस्पिटल में हाथ पैर बांधे, मुंह में ठूंसा कपड़ा, फिर महिला का किया गलत ऑपरेशन, लीवर और किडनी में हुआ इन्फेक्शन, देखें वीडियो
देखें वीडियो :
हे काय चाललंय ??
प्रशासन जागे व्हा…!
एवढा अंधाधुनी कारभार करू नका @mybmc @mybmcHealthDept pic.twitter.com/6gUw6BSSGA
— Kishori Pednekar (@KishoriPednekar) July 5, 2024
इस मामले को लेकर पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने केईएम के डीन से मुलाक़ात की. इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की एक गंभीर मामला सामने आया है. पेपर प्लेट के लिए मरीजों के रिपोर्ट्स के पेज का इस्तेमाल किया गया है. इसमें नियमों का उल्लंघन किया गया है. मरीजों की सीक्रेट जानकारी नामों के साथ प्लेटो पर दिखाई दे रही है. सोमवार को इस संबंध में पीआईएल दाखिल होनेवाली है और इस मामले में 6 लोगों को नोटिस दिया गया है. ये जानकारी हॉस्पिटल के डीन ने दी है.
इस मामले में मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने भी टिपण्णी की है. उन्होंने कहा की महापालिका भिकारी बन गई है क्या ? इसके साथ ही उन्होंने कहा की महापालिका के आयुक्त से मिलकर इस बारे में पत्र दिया जाएगा.