Budget 2025-2026:  बजट को मोदी सरकार के मंत्रियो में अमित शाह, नितिन सहित इन नेताओं ने सराहा, जानें विपक्ष ने क्या कहा
PM Modi (Photo Credits ANI)

Budget 2025-2026: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने सराहना की हैं. वहीं विपक्ष ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट का विरोध करते हुए जनता के हित में नहीं बताया है.

अमित शाह ने बजट को सराहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. यह भी पढ़े: Budget Benefits for Formers: बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 6 नई योजनाएं, बढ़ गई किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

 जेपी नड्डा ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की सराहना की

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में बजट को विकसित भारत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का आम बजट सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

नितिन गडकरी ने भी बजट को सराहा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "2047 तक भारत के आर्थिक नेतृत्व की दिशा तय करने वाले दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई

विपक्ष के नेताओं में PM  मनोज कुमार झा ने बजट पर उठाए सवाल

केंद्रीय बजट 2025 में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा पर, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "गूगल करके देख लीजिए कि मखाना बोर्ड पहले से था या नहीं... यह एक पुरानी सामग्री है जिसकी नई पैकिंग है.

सांसद पप्पू यादव का बजट पर प्रतिक्रिया

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, भाजपा वही बात फिर से उठाते हैं जो आप 10 बार कह चुके हैं, कुछ नया कभी नहीं होता... आपने 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स में छूट दी, और यहां आपने 25 लाख आय वालों पर 30-40% टैक्स बढ़ा दिया, आप पहले से ही जनता से पैसा ले रहे हैं... आशा, आजीविका पर कोई चर्चा नहीं... शिक्षा पर कोई चर्चा नहीं। बिहार का सिर्फ जिक्र होता है, बिहार पर कोई चर्चा नहीं होती.

जानें टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा

केंद्रीय बजट 2025 पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा," बिहार मेरी ताकत है और बिहार के लिए प्रावधान देखकर मुझे अच्छा लगा, लेकिन चुनाव का समय भी है, तो कही वही सोचकर ये चुनावी बजट तो तैयार नहीं किया गया ?

डिंपल यादव का बजट पर रिएक्शन

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बजट में कुछ भी नया नहीं था. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं.

कार्ति चिदंबरम का बजट पर रिएक्शन

कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमें कोई भी विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा, क्योंकि शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है... नए प्रस्तावों की भरमार है, लेकिन यह भी देखना होगा कि पिछले बजट में जो प्रस्ताव घोषित किए गए थे उनका क्या हुआ?