Shivraj Singh Chauhan Dance Video: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियों का माहौल है. दरअसल, उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी होने जा रही है. इस खास मौके पर आयोजित संगीत फंक्शन में शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने स्टेज पर डांस किया, जिससे समारोह की रौनक और बढ़ गई. अब यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अमानत बंसल से हो रही है. शादी से पहले हुई संगीत सेरेमनी में पूरे परिवार ने जमकर एंजॉय किया.
ये भी पढें: सरकार कृषि बजट प्रस्तावों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी संग किया डांस
बेटे के संगीत फंक्शन में पत्नी संग केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया डांस#ShivrajSinghChouhan | @ChouhanShivraj pic.twitter.com/49LlYioE5z
— News24 (@news24tvchannel) March 6, 2025
शिवराज सिंह चौहान ने भी जमाया रंग
मध्य प्रदेश की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले शिवराज सिंह चौहान आमतौर पर गंभीर और सादगी भरा जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने भी अपने परिवार के साथ संगीत का पूरा आनंद लिया. वे खुद भी पत्नी साधना सिंह के साथ डांस करते नजर आए.
समारोह में साधना सिंह अपनी दोनों बहुओं के साथ स्टेज पर पहुंचीं और बॉलीवुड के मशहूर गाने 'मेरे घर आई एक नन्ही परी' पर जबरदस्त डांस किया.
बेटे की शादी को लेकर उत्साहित शिवराज
कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी को लेकर पूरे परिवार में उत्साह है. शिवराज सिंह चौहान भी अपने बेटे की शादी को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शादी के सभी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किए जा रहे हैं.
राजनीति में सक्रिय रहने वाले नेताओं की निजी जिंदगी में ऐसे खुशी के मौके कम ही देखने को मिलते हैं. शिवराज सिंह चौहान के परिवार की यह झलक उनके निजी जीवन की सुंदर तस्वीर पेश करती है.













QuickLY